यूकिया अमानो और अली अकबर सालेही के बीच वार्ता, अमरीकी उल्लंघनों पर चेतावनी
(last modified Mon, 08 Jan 2018 15:22:23 GMT )
Jan ०८, २०१८ २०:५२ Asia/Kolkata
  • यूकिया अमानो और अली अकबर सालेही के बीच वार्ता, अमरीकी उल्लंघनों पर चेतावनी

ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था के प्रमुख डाक्टर अली अकबर सालेही ने अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेन्सी के महानिदेश यूकिया अमानो से टेलीफ़ोनी वार्ता में अमरीकी सरकार की ओर से परमाणु समझौते के संभावित उल्लंघन और हनन की ओर से सचेत किया है।

इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था के प्रमुख अली अकबर सालेही ने अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेन्सी के महानिदेश यूकिया अमानो से टेलीफ़ोनी वार्ता में बल दिया कि अमरीका की ओर से जेसीपीओए या परमाणु समझौते पर अमल न किए जाने की स्थिति में ईरान भी एेसा फ़ैसला करेगा जो ईरान और आईएईए के बीच वर्तमान सहयोग प्रक्रिया को प्रभावित कर सकता है। 

जनवरी 2016 में ईरान और गुट पांच धन एक के बीच होने वाले समझौते पर अमल के बाद से अमरीकी सरकार ने इस समझौते के सदस्य के रूप में हमेशा से इस समझौते का उल्लंघन किया है। 

ईरानी अधिकारियों ने बारंबार बल दिया है कि तेहरान उस समय तक परमाणु समझौते पर प्रतिबंध रहेगा जब तक उससे उसे लाभ होगा और यदि समझौते से उसके हित पूरे नहीं होंगे तो उसके समझौते पर प्रतिबंध रहने की कोई वजह समझ में नहीं आती। (AK)

टैग्स