अगर योरोप जेसीपीओए को बचा ले तो तेल के निर्यात पर कोई असर नहीं पड़ेगा, ईरान
ईरान के पेट्रोलियम मंत्री ने कहा है कि अगर योरोप परमाणु समझौते जेसीपीओए को नुक़सान होने से बचा ले तो तेहरान के तेल के निर्यात पर असर नहीं पड़ेगा।
बीजन नामदार ज़ंगने ने योरोपीय संघ के ऊर्जा प्रमुख मिगेल आरियस केन्ट के साथ तेहरान में बैठक के बाद बल दिया कि परमाणु समझौते जेसीपीओए से अमरीका के निकलने से तेहरान के तेल के निर्यात पर कोई असर नहीं पड़ेगा अगर योरोप इस समझौते को बचा ले।
उन्होंने कहा, "ओपेक में कोई भी नया फ़ैसला सर्वसम्मति से होना चाहिए। मेरा विश्वास है कि योरोपीय संघ की मदद से हमारी मदद हो सकती है और हमारे तेल के निर्यात पर कोई असर नहीं पड़ेगा।"
मई में अमरीका के परमाणु समझौते से निकलने के क़दम के बाद, अमरीकी वित्त विभाग ने एलान किया कि वह 90 और 180 दिन के विन्ड डाउन पीरियड पूरा होने के बाद, ईरान के ख़िलाफ़ उसके ऑयल सेक्टर सहित विभिन्न प्रकार की पाबंदियां लगाएगा।
परमाणु समझौते को बचाने के लिए योरोप ने ईरान के ख़िलाफ़ अमरीका की पाबंदी निष्कृय करने के लिए, शुक्रवार को कुछ उपायों का एलान किया। (MAQ/N)