सालेहीः यूरेनियम संवर्धन के संबंध में वरिष्ठ नेता के आदेश पर आज से अमल शुरू
(last modified Tue, 05 Jun 2018 11:16:57 GMT )
Jun ०५, २०१८ १६:४६ Asia/Kolkata
  • सालेहीः यूरेनियम संवर्धन के संबंध में वरिष्ठ नेता के आदेश पर आज से अमल शुरू

इस्लामी गणतंत्र ईरान की परमाणु ऊर्जा एजेसीं के प्रमुख अली अकबर सालेही ने बताया है कि मंगलवार से 1 लाख 90 हज़ार एसडब्ल्यूओ के बारे में इस्लामी क्रान्ति के वरिष्ठ नेता आयतुल्लाहिल उज़्मा ख़ामेनई के आदेश पर अमल शुरू हो गया है।

अली अकबर सालेही ने एक संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की है। उन्होंने कहा कि हम अपनी प्रतिबद्धताओं का पालन कर रहे हैं, हमारी परमाणु गतिविधियां पूरी तरह नागरिक लक्ष्यों तक सीमित हैं और हम बिजली तथा ईंधन के लिए परमाणु तकनीक को विकसित कर रहे हैं।

अली अकबर सालेही ने कहा कि परमाणु तकनीक अपनी प्रवृत्ति की दृष्टि से द्विउद्देश्यीय तकनीक है। इसे नागरिक और सामरिक दोनों लक्ष्यों के लिए प्रयोग किया जा सकता है और ईरान नागरिक लक्ष्यों के लिए इस तकनीक का प्रयोग कर रहा है।

परमाणु ऊर्जा संस्था के प्रमुख ने कहा कि जैसा कि इस्लामी क्रान्ति के वरिष्ठ नेता ने कहा है हम परमाणु समझौते पर कटिबद्ध हैं लेकिन इस समझौते का अधूरा रूप हमें स्वीकार नहीं है, यह नहीं हो सकता कि प्रतिबंध भी लगें और ईरान अपना परमाणु कार्यक्रम सीमित भी किए रहे।

टैग्स