नेश्नल फ़ुटबाल टीम को राष्ट्रपति रूहानी ने दी बधाई
(last modified Tue, 26 Jun 2018 05:00:32 GMT )
Jun २६, २०१८ १०:३० Asia/Kolkata
  • नेश्नल फ़ुटबाल टीम को राष्ट्रपति रूहानी ने दी बधाई

इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी ने नेश्नल फ़ुटबाॅल के खिलाड़ियों के नाम अपने बधाई संदेश में कहा है कि एक महान ईरानी राष्ट्र के सपनों को साकार करने के लिए आप लोग ख़ूब लड़े।

राष्ट्रपति रूहानी के बधाई संदेश में आया है कि आप लोग उस राष्ट्र का गौरव व सम्मान हैं जिनके नाम उन चैंपियस से जुड़े हैं जिन्होंने अपने खेल और बलिदान का बेहतरीन नमूना पेश किया।

 राष्ट्रपति रूहानी ने अपने संदेश में लिखा कि आप प्रतिष्ठित, गौरवपूर्ण और साहसी लोगों पर सलाम हो जिन्होंने रूस के 2018 के विश्व वर्ल्ड कप फ़ुटबाल के मुक़ाबलों समझबूझ और साहस का प्रदर्शन किया। आपने अपने रोमांचक प्रदर्शन द्वारा दुनिया के सामने राष्ट्र की एकता, आशा और अधिक प्रयास का बेहतरीन नमूना पेश किया। 

सोमवार को पुर्तगाल और ईरान के बीच खेले गये रोमांचक मुक़ाबले में ईरान ने बहुत अच्छा खेल पेश किया और उसने यूरोप की विजेता टीम को ड्रा पर रोक लिया। ईरान ने आखिरी पलों में मैच को रुख बदलते हुए एक गोल करके मैच को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। (AK)

टैग्स