फ़ुटबाॅल वर्ल्डकप, अर्जेंटीना ने ख़िताब और फ़्रांस ने दिल जीता, मेसी की बादशाहत बरक़रार
फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप के एक दिलचस्प मुक़ाबले में अर्जेंटीना ने फ़्रांस को हरा दिया।
रविवार की शाम होने वाले फ़ाइनल मुक़ाबला मानो अर्जेंटीना बनाम फ्रांस नहीं बल्कि मेसी बनाम एम्बापे का चल रहा था। अंत में अर्जेंटीना ने 36 साल के बाद ख़िताब अपने नाम किया। फ्रांस को एक रोमांचक मुकाबले में शिकस्त देने के बाद मेसी ने इस बात की पुष्टि की है कि वह एक वर्ल्ड कप विजेता के रूप में अपना खेल जारी रखेंगे। दिग्गज फुटबॉलर ने वर्ल्ड कप से पहले साफ़ किया था कि यह फाइनल उनका विश्व कप में आखिरी मुकाबला होगा लेकिन अब ट्रॉफी हाथ में लेने के बाद मेसी ने करोड़ो लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है। मेसी ने फ़ाइनल मुकाबले में अपना जादू चलाया और कई बड़े रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं वहीं, फ्रांस के दिग्गज खिलाड़ी एम्बापे भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने टीम को जीत दिलाने में एड़ी चोटी का ज़ोर लगा दिया। मेसी को ट्रॉफी मिली तो एम्बापे ने गोल्डन बूट अपने नाम किया।
इसी के साथ लियोनेल मेसी ने इस बहस को भी ख़त्म कर दिया कि सदी का सबसे महान फुटबॉलर कौन है? उन्होंने अर्जेंटीना को वर्ल्ड कप जिताकर रोज़-रोज़ के GOAT पर होने वाली बहस और क्रिस्टियानो रोनाल्डो से तुलना को एक झटके में खत्म कर दिया है। अर्जेंटीना ने 2 बार के चैंपियन फ्रांस को हराकर फीफा वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की। यह अर्जेंटीना की तीसरी फीफा वर्ल्ड कप ट्रॉफी है। उसने इससे पहले 1986 में इस खिताब पर कब्जा किया था. तब अर्जेंटीना के हीरो डिएगो माराडोना थे। इस बार लियोनेल मेसी अर्जेंटीना के सुपरहीरो साबित हुए।
अर्जेंटीना के कट्टर विरोधी टीम इंग्लैंड के गैरी लिनेकर समेत कई दिग्गजों ने उसी दिन GOAT पर बहस खत्म मान लिया था जब लियोनेल मेसी की टीम फाइनल में पहुंची थी। दुनिया का बेस्ट फुटबॉलर कौन? इस बहस को खत्म करते हुए गैरी लिनेकर ने ट्वीट किया कि क्या अब भी कोई बहस बाकी है, अब भी किसी को GOAT के बारे में पूछना है?
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए