इंग्लैंड को फ़ुटबाल विश्व कप से विदा करके फ़्रांस सेमी फ़ाइनल में
क़तर में हो रहे फ़ुटबाल विश्व कप 2022 की प्रतियोगता में फ़्रांस ने महत्वपूर्ण मैच में इंगलैंड को हराकर सेमी फ़ाइनल में जगह बना ली है।
फ़्रांस के लिए ओरीलियन श्वानोमी ने मैच के 17वें मिनट में गोल करके टीम को बढ़त दिला दी। दोनों टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। मैच के 54वें मिनट में इंग्लैंड को पेनाल्टी गोल मिल गया। फ़्रांस के लिए पहला गोल करने वाले श्वानोमी की ग़लती के नतीजे में इंग्लैंड को पेनल्टी गोल का मौक़ा मिला जिसे हैरी कीन ने गोल में बदल दिया।
मगर फिर ओलीविए जीरो ने फ़्रांस को 78 वें मिनट में फिर एक गोल करके बढ़त दिला दी।
इसके बाद इंग्लैंड को एक और पेनल्टी गोल का मौक़ा मिला मगर हैरी कीन इस बार उसे गोल में नहीं बदल पाए। उनकी बाल गोल के बाहर चली गई। इसके बाद फ़्रांस ने इसी नतीजे को आख़िर तक बाक़ी रखा और मैच 2-1 से जीत लिया।
अब फ़्रांस का मुक़ाबला सेमीफ़ाइनल में मोरक्को से होगा जिसने कल पुर्तगाल को एक शून्य से हरा दिया।
दूसरा सेमीफ़ाइनल क्रोएशिया और अर्जेंटीना के बीच खेला जाएगा जबकि फ़ाइनल मैच 18 दिसम्बर को लोसील स्टेडियम में खेला जाएगा।
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए