ईरानी तेल का निर्यात बंद करने का अमरीकी सपना कभी पूरा नहीं होगा
इस्लामी गणतंत्र ईरान के पेट्रोलियम मंत्री बीजन नामदार ज़ंगने ने कहा कि ईरान के तेल निर्यात को ज़ीरो बैरल तक पहुंचाने का अमरीका का सपना कभी पूरा नहीं होगा।
उन्होंने कहा कि अमरीका के प्रतिबंधों के बावजूद दक्षिणी कोरिया के अलावा किसी भी देश ने ईरान से तेल का आयात बंद नहीं किया है।
ज़ंगने ने सोमवार को तेहरान में कहा कि अलजीरिया में ओपेक और गैर ओपेक तेल उत्पादक देशों की बैठक में जो फ़ैसला किया गया इसमें इस बात पर ज़ोर दिया गया कि हर देश अपने हिस्से का ही उत्पादन करेगा उत्पादन बढ़ाने के बारे में कोई चर्चा ही नहीं हुई।
ज़ंगने ने अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प के उस बयान की आलोचना की जिसमें उन्होंने फ़ार्स खाड़ी के कुछ अरब देशों के बारे में कहा था कि उनका अस्तित्व वाशिंग्टन के समर्थन पर टिका हुआ है। ज़ंगने ने कहा कि यह बयान इलाक़े में अमरीका के घटक देशों का बहुत बड़ा अपमान है अब इन देशों को व्यवहारिक रूप से साबित करना चाहिए कि वह किस सीमा तक स्वाधीन हैं।
ज़ंगने ने कहा कि ओपेक एक स्वाधीन संगठन है यह अमरीका के ऊर्जा मंत्रालय की कोई शाखा नहीं है, अलजीरिया बैठक में किसी भी देश ने ओपेक के बयान पर सकारात्मक रुख़ नहीं अपनाया और लगभग सभी देशों ने घोषणा कर दी कि तेल उत्पादन बढ़ाने की कोई ज़रूरत नहीं है।