प्रस्ताव क्रमांक 2231 ने ईरान को मीज़ाइल कार्यक्रम से नहीं रोका हैः क़ासेमी
(last modified Sat, 12 Jan 2019 05:52:46 GMT )
Jan १२, २०१९ ११:२२ Asia/Kolkata
  • प्रस्ताव क्रमांक 2231 ने ईरान को मीज़ाइल कार्यक्रम से नहीं रोका हैः क़ासेमी

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रस्ताव नंबर 2231 में ईरान को मीज़ाइल कार्यक्रम से नहीं रोका गया है।

बहराम क़ासेमी ने ईरान के मीज़ाइल कार्यक्रम के बारे में फ़्रान्स के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के बयान पर प्रतिक्रिया जताते हुए कहा है कि संयुक्त राष्ट्र संघ की सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव क्रमांक 2231 में इस्लामी गणतंत्र ईरान को प्रचलित और प्रतिरक्षात्मक व वैज्ञानिक लक्ष्यों के लिए मीज़ाइल कार्यक्रम से नहीं रोका गया है। उन्होंने ईरान के मीज़ाइल कार्यक्रम के बारे में सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव का ग़लत अर्थ निकालने की कोशिश को ग़ैर ज़िम्मेदाराना क़दम बताया और कहा कि अपेक्षा है कि फ़्रान्स परमाणु समझौते के विरोधियों के ग़लत दावों को दोहराने से बचेगा।

 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि ईरान का मीज़ाइल कार्यक्रम पूरी तरह से प्रतिरक्षात्मक, राष्ट्रीय, प्रचलित व सामान्य और क़ानूनी है तथा ईरानी राष्ट्र के क़ानूनी अधिकार के परिप्रेक्ष्य में है। ज्ञात रहे कि फ़्रान्स के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता एग्नेस वानडर मूल ने हाल ही में दावा किया है कि ईरान का मीज़ाइल कार्यक्रम, संयुक्त राष्ट्र संघ की सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव क्रमांक 2231 से मेल नहीं खाता है। (HN)

टैग्स