जनरल सुलैमानी की बड़ी धमकी, ख़ून का बदला ज़रूर लिया जाएगा
(last modified Fri, 22 Feb 2019 02:37:49 GMT )
Feb २२, २०१९ ०८:०७ Asia/Kolkata
  • जनरल सुलैमानी की बड़ी धमकी, ख़ून का बदला ज़रूर लिया जाएगा

आईआरजीसी की क़ुद्स ब्रिगेड के कमान्डर जनरल क़ासिम सुलैमानी का कहना है कि पाकिस्तान में सऊदी समर्थित तकफ़ीरी, भारत, अफ़ग़ानिस्तान सहित अपने समस्त पड़ोसियों के लिए शत्रुतापूर्ण कार्यवाहियां अंजाम देकर समस्याएं पैदा कर रहे हैं और पाकिस्तान को इस को सही ढंग से समझना चाहिए।

जनरल क़ासिम सुलैमानी ने गुरुवार को ईरान के उत्तर में शहीदों को श्रद्धांजलि देने के एक कार्यक्रम में बल दिया कि इस्लामी जगत में रक्तपात और मतभेद की जड़ वहाबियत है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की जनता और सरकार को इस बात की अनुमति नहीं देनी चाहिए कि सऊदी अरब के पैसे तकफ़ीरी आतंकवादियों के हाथ में पड़ें और पाकिस्तान को दुनिया के मुक़ाबले पर खड़ा कर दे।

जनरल क़ासिम सुलैमानी ने कहा कि ईरान, पाकिस्तान के लिए एक विश्वसनीय पड़ोसी है और वह कभी भी इस्लामाबाद के लिए ख़तरा नहीं होगा किन्तु इस्लामी गणतंत्र ईरान उन तकफ़ीरी पिट्ठुओं से जिनके हाथ ईरानी युवाओं के ख़ून से रंगे हुए हैं, बड़ा सख़्त बदला लेगा। 

आईआरजीसी की क़ुद्स ब्रिगेड के कमान्डर जनरल क़ासिम सुलैमानी का कहना था कि सऊदी सरकार का लक्ष्य, पाकिस्तान को तबाह करना है। उनका कहना था कि पाकिस्तान की सेना और सरकार को सऊदी अरब को इस बात की अनुमति नहीं देनी चाहिए कि कुछ अरब डाॅलर के बदले पाकिस्तान को पड़ोसियों से भिड़ा दे, पाकिस्तान ईरान का मित्र देश है और किसी को भी ईरान की परीक्षा नहीं लेनी चाहिए। (AK)

टैग्स