पाक प्रधानमंत्री का ईरान दौरा, दोनों देशों के विदेशमंत्रियों की टेलीफ़ोनी वार्ता
इस्लामी गणतंत्र ईरान और पाकिस्तान के विदेशमंत्रियों ने अपनी टेलीफ़ोनी वार्ता में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान की ईरान यात्रा सहित महत्वपूर्ण द्विपक्षीय मुद्दों पर विचार विमर्श किया।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान रविवार को ईरान की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर आएंगे।
विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ और पाकिस्तान के विदेशमंत्री शाह महमूद क़ुरैशी ने शनिवार को टेलीफ़ोनी वार्ता में इसी प्रकार विभिन्न क्षेत्रों सहित आतंकवाद से मुक़ाबले के बारे में दोनों देशों के बीच सहयोग की समीक्षा की।
विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने पाकिस्तानी सुरक्षा बलों पर हाल ही में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए पकिस्तानी सरकार और जनता से सहृदयता व्यक्त की।
ज्ञात रहे कि गुरुवार को पाकिस्तान के ब्लोचिस्तान में आतंकवादियों ने मकरान- ग्वादर हाईवे पर यात्री बस पर यात्रा कर रहे 14 लोगों की हत्या कर दी थी। (AK)