ईरान का दुश्मन हमारा दुश्मन हैः पाकिस्तान
(last modified Sat, 01 Jun 2019 11:42:52 GMT )
Jun ०१, २०१९ १७:१२ Asia/Kolkata
  • ईरान का दुश्मन हमारा दुश्मन हैः पाकिस्तान

पाकिस्तान के संसदीय मामलों के मंत्री ने कहा है कि अमरीकी प्रतिबंधों के मुक़ाबले में हम ईरान का समर्थन करते हैं।

अली मुहम्मद ख़ान का कहना है कि तेहरान के विरुद्ध अमरीका के एकपक्षीय प्रतिबंधो के मुक़ाबले में इस्लामाबाद, इस्लामी गणतंत्र ईरान के साथ है।  उन्होंने शुक्रवार को विश्व क़ुद्स दिवस के अवसर पर इस्लामाबाद में ईरान के दूतावास में अपने संबोधन में कहा कि ईरान का दुश्मन, पाकिस्तान का दुश्मन है।  पाकिस्तान के संसदीय मामलों के मंत्री का कहना था कि पाकिस्तान की जनता और वहां की सरकार, ईरान के विरुद्ध अमरीका के शत्रुतापूर्ण प्रतिबंधों के ख़िलाफ़ है।

ज़ायोनियों के मुक़ाबले में ईरान की ओर से फ़िलिस्तीनियों के समर्थन की सराहना करते हुए अली मुहम्मद ख़ान ने इस्लामी राष्ट्रों से मांग की है कि वे फ़िलिस्तीनियों के समर्थन के लिए आगे आएं।  पाकिस्तान के संसदीय मामलों के मंत्री अली मुहम्मद ख़ान ने बल देकर कहा कि अवैध ज़ायोनी शासन, पाकिस्तना का सबसे बड़ा शत्रु है।  उन्होंने कहा कि इस्लामाबाद निश्चित रूप में फ़िलिस्तीनियों की आकांक्षाओं का सम्मान करता है।

टैग्स