ईरान ने यमन के एक बाज़ार पर सऊदी गठजोड़ के हमले की निंदा की
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने यमन के एक बाज़ार पर सऊदी गठजोड़ के हमले की कड़ी निंदा की है।
सैयद अब्बास मूसवी ने यमन के एक बाज़ार पर सऊदी गठजोड़ के आपराधिक हमले की कड़ी निंदा करते हुए यमनी जनता विशेष कर इस हमले में मरने वालों के परिजनों से संवेदना जताई है। सोमवार को सऊदी अरब के नेतृत्व वाले गठजोड़ ने यमन के सादा प्रांत के क़ताबिर नामक क्षेत्र के बाज़ार पर बमबारी कर दी थी जिसमें कम से कम 14 व्यक्ति हताहत और 23 अन्य घायल हो गए। घायलों में 11 बच्चे भी शामिल हैं।
ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने मंगलवार को इस प्रकार की पाश्विक व अमानवीय कार्यवाहियों की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यमन के ख़िलाफ़ चार साल से अधिक समय से जारी विध्वंसक युद्ध का इस देश की तबाही के अलावा कोई परिणाम नहीं निकला है और यमन के दुश्मन अपनी राजनैतिक व ज़मीनी पराजयों का बदला बच्चों, महिलाओं और आम नागरिकों का जनसंहार करके लेना चाहते हैं। अब्बास मूसवी ने इसी तरह यमन में अतिक्रमणकारियों के युद्ध अपराधों पर विश्व समुदाय की चुप्पी की आलोचना करते हुए कहा कि अमरीका व कुछ यूरोपीय देशों को, जो अतिक्रमणकारियों को हथियार बेच कर इस प्रकार के अपराधों में सहभागी हैं, अपनी कार्यवाहियों का जवाब देना चाहिए। (HN)