तेहरान के इमाम जुमाः यमन का प्रतिरोध विजयी होगा, कश्मीर के हालात पर गहरी चिंता है!
(last modified Fri, 16 Aug 2019 12:23:16 GMT )
Aug १६, २०१९ १७:५३ Asia/Kolkata
  • तेहरान के इमाम जुमाः यमन का प्रतिरोध विजयी होगा, कश्मीर के हालात पर गहरी चिंता है!

तेहरान की केन्द्रीय नमाज़े जुमा के इमाम हुज्जतुल इस्लाम काज़िम सिद्दीक़ी ने हमलावर सऊदी गठबंधन के मुक़ाबले में यमन की जनता के प्रतिरोध की सराहना करते हुएकहा कि यमन का प्रतिरोध विजयी होगा और हमलावारों को पराजय का मुंह देखना पड़ेगा।

हुज्जतुल इस्लाम काज़िम सिद्दीक़ी ने नमाज़े जुमा के ख़ुतबों में कश्मीर के हालात पर गहरी चिंता जताते हुए कहा कि इस विवाद के सभी पक्षों को चाहिए कि संयम बरतें।

तेहरान की केन्द्रीय नमाज़े जुमा के इमाम ने नाइजेरिया के इस्लामी आंदोलन के नेता शैख़ इब्राहीम ज़कज़की के स्वास्थ्य के बारे में चिंता जताते हुए मानवाधिकार के दावे करने वाली संस्थाओं की ख़ामोशी की निंदा की।

हुज्जतुल इस्लाम काज़िम सिद्दीक़ी ने रक्षा के क्षेत्र में ईरान की भारी प्रगति की सराहना करते हुए कहा कि रक्षा के क्षेत्र में ईरान की प्रगति इस्लामी क्रान्ति की देन है और इस्लामी गणतंत्र ईरान इसी मार्ग पर आगे बढ़ता रहेगा।

तेहरान की केन्द्रीय नमाज़े जुमा के इमाम ने ईरान की वायु सीमा में घुसने वाले अमरीकी ड्रोन विमान को मार गिराए जाने की घटना का हवाला देते हुए कहा कि यह ईरान की रक्षा शक्ति की प्रगति का चिन्ह है।

टैग्स