अगर अमरीका ने ईरान से युद्ध किया तो हम अमरीका और उसके घटकों का बुरा हाल कर देंगें , अमरीकी टीवी चैनल पर अलीशमखानी की धमकी!
राष्ट्रीय सुरक्षा की उच्च परिषद में वरिष्ठ नेता के प्रतिनिधि और इस परिषद के सचिव ने बल दिया है कि ईरान अमरीकी दबाव के सामने झुकने वाला नहीं है।
डॅाक्टर अली शमख़ानी ने अमरीका के एनबीसी टीवी चैनल के साथ एक वार्ता में क्षेत्र में अमरीका को तनाव का मुख्य कारण और अतिक्रमणकारी बताया और कहा कि इस्लामी गणतंत्र को प्राप्त जन समर्थन के कारण गत चार दशकों के दौरान ईरान के खिलाफ अमरीका के सारे षडयंत्र और दबाव विफल रहे हैं।
राष्ट्रीय सुरक्षा की उच्च परिषद के सचिव डॅाक्टर अली शमखानी ने कहा कि अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की सरकार की ओर से अधिकतम दबाव की रणनीति, ईरान को झुका नहीं सकती और तेहरान परमाणु वार्ता नहीं करेगा।
उन्होंने कहा कि ईरान पर प्रतिबंधों की वजह, वार्ता नहीं बल्कि हमें झुकाना है लेकिन जब तक अमरीका की यह शैली जारी रहेगी, ईरान वार्ता का रुख भी नहीं करेगा।
अली शमख़ानी ने क्षेत्र विशेष कर इराक़ और सीरिया में आतंकवाद के खिलाफ युद्ध में ईरान के प्रयासों का उल्लेख करते हुए कहा कि अमरीकी प्रचारों के विपरीत, ईरान, क्षेत्र में स्थिरता का मुख्य कारण है और आतंकवादी गुटों के अंत में उसकी मुख्य भूमिका रही है।
उन्होंने बल दिया कि ईरान परमाणु हथियारों की प्राप्ति के प्रयास में नहीं है क्योंकि इस प्रकार के हथियार, इस्लाम में हराम और इस्राईल जैसी परमाणु शस्त्र रखने वाली सरकारों के लिए परमाणु हथियारों ने सुरक्षा को सुनिश्चित नहीं किया है।
राष्ट्रीय सुरक्षा की उच्च परिषद के सचिव डॅाक्टर अली शमखानी ने अमरीका के एनबीसी टीवी चैनल से वार्ता में कहा कि अमरीका अगर ईरान के साथ युद्ध आरंभ करेगा तो ईरान के पास बहुत सी एेसे साधन हैं जिनकी वजह से वह अमरीका और उसके क्षेत्रीय घटकों को बुरी परिस्थिति में पहुंचा देगा। (Q.A.)