Sep ३०, २०१९ १०:०२ Asia/Kolkata
  • अमरीकी जेल में ईरानी वैज्ञानिक की हालत गंभीर!

अमरीका की जेल में बंद ईरानी वैज्ञानिक की दशा बेहद गंभीर हो गयी है।

हमारे रिपोर्टर के अनुसार गत 11 महीने से अमरीकी जेल में बंद ईरानी वैज्ञानिक मसऊद सुलैमानी को पिछले हफ्ते दो दौरे पड़े थे किंतु जेल अधिकारियों ने उन्हें अब तक उपचार की सुविधा नहीं दी है जिसकी वजह से वह बेहद तकलीफ में हैं और पिछले दो हफ्तों से वह बड़ी मुश्किल से अपने परिजनों से संपर्क करने में सफल हुए। 

ईरान में यूनिवर्सिटी प्रोफेसर और स्टेम सेल्स के वैज्ञानिक मसऊद सुलैमानी को गत 11 महीनों से निराधार आरोप में अमरीकी जेल में बंद रखा गया है। 

अमरीका की फेडरल पुलिस ने उन्हें एटलांटा  एयरपोर्ट पर उस समय गिरफ्तार किया था जब वह  एक अमरीकी शोध संस्था के निमंत्रण  लिए अमरीका गये थे। 

उन पर अमरीकी प्रतिबंधों के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है। 

कई मानवाधिकार संगठनों और यूनिवर्सिटियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रोफेसर सुलैमानी की आज़ादी की मांग की है। 

मसऊद सुलैमानी की मां, उनकी गिरफ्तारी की खबर सुनने के बाद कोमा में चली गयी थी और कुछ ही दिनों पहले उनका भी निधन हो गया। (Q.A.) 

 

 

टैग्स