जनरल सुलैमानी की शहादत से नहीं बदलेगी ईरान की प्रतिरोध का समर्थन करने की नीतिः जवाद ज़रीफ़
विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने सीरियाई विदेश मंत्री वलीद मोअल्लिम से दमिश्क़ में मुलाक़ात की, जिसमें दोनों अधिकारियों ने क्षेत्र में आतंकवाद के ख़िलाफ़ संघर्ष जारी रखने पर बल दिया।
सोमवार को हुयी इस मुलाक़ात में दोनों अधिकारियों ने सीरिया के राजनैतिक हालात, आतंकवाद के ख़िलाफ़ लड़ाई और क्षेत्रीय मुद्दों पर बातचीत की।
ज्ञात रहे, ईरानी विदेश मंत्री सोमवार को एक दिन के दौरे पर सीरिया पहुंचे जहां उन्होंने इस देश के राष्ट्रपति बश्शार से पहले मुलाक़ात की। इस मुलाक़ात में ईरानी विदेश मंत्री ने बल दिया कि आईआईजीसी की क़ुद्स ब्रिगेड के कमान्डर जनरल सुलैमानी की शहादत से क्षेत्र में आतंकवाद के ख़िलाफ़ लड़ाई और प्रतिरोध को ईरान की मदद की नीति में कोई बदलाव नहीं आएगा।
ईरानी विदेश मंत्री के साथ एक शिष्टमंडल भी सीरिया के दौरे पर पहुंचा।(MAQ/N)