अमरीकी पुलिस का नस्लभेदी व्यवहार निंदनीयः ईरानी सांसद
ईरान के सांसदों ने अमरीका में रहने वाले अश्वेतों के विरुद्ध वहां की पुलिस के जातिवादी व्यवहार की कड़ी निंदा की है।
ईरान के सांसदों ने अमरीका के अश्वेतों के विरुद्ध पुलिस के आतंकवादी नस्लभेदी व्यवहार की भर्त्सना की है। ईरानी सांसदों ने इस बारे में मंगलवार को एक बयान जारी किया। सांसदों की ओर से जारी इस बयान में कहा गया है कि अमरीका में हालिया दिनों का घटनाक्रम, इस देश में मानवाधिकारों की स्थिति की पोल खोलता है। बयान के अनुसार अमरीकी प्रदर्शनकारियों के विरुद्ध बल प्रयोग पर आधारित इस देश के राष्ट्रपति की धमकी यह बताती है कि केवल संसार के देश ही अमरीका के सरकारी आतंकवाद की बलि नहीं चढे हैं बल्कि इस देश की जनता भी वहां के सरकारी आतंकवाद का निशाना बन रही है।
ईरानी सांसदों के अनुसार अमरीका में रहने वाले काले लोग, दशकों से वहां की सरकारों के दबाव में रह रहे हैं। इन सांसदों का कहना है कि अमरीका का यह जनांनदोलन इस देश के नस्लभेदी स्वभाव को स्पष्ट करते हुए जल्द ही अपने लक्ष्य को हासिल करेगा।