मध्यपूर्व में अमरीकी की उपस्थिति केवल इस्राईल के लिए हैः ट्रम्प
ईरान के विदेशमंत्री ने कहा है कि वे लोग जिनकी नज़रों में इस्राईल को वरीयता प्राप्त है, उन्होंने केवल हमारे क्षेत्र को ही नुक़सान नहीं पहुंचाया बल्कि अपनी जनता के साथ भी विश्वासघात किया है।
जवाद ज़रीफ़ ने अपने एक ट्वीट में अमरीकी राष्ट्रपति के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। ट्रम्प ने अपने बयान में कहा था कि मध्यपूर्व में अमरीकी की उपस्थिति केवल इस्राईल की सुरक्षा के लिए है।
ईरान के विदेशमंत्री ने कहा कि ट्रम्प का बयान बताता है कि वे किस सीमा तक इस्राईल के हितैषी हैं। जवाद ज़रीफ़ के अनुसार ट्रम्प का यह वक्तव्य बताता है कि क्यों अमरीकी जनता के टैक्स की सात ट्रिलियन डाॅलर की रक़म और सैकड़ों अमरीकी सैनिकों की ज़िन्दगियों को दांव पर लगाया गया।
याद रहे कि अमरीकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने बुधवार को अमरीका में रहने वाले यहूदी नेताओं से टेलिफोनी वार्ता में कहा कि वे आगामी राष्ट्रपति चुनाव में मुझको ज़्यादा से ज़्यादा वोट दें क्योंकि ज़ायोनी प्रधानमंत्री के अनुरोध पर ही मैंने अमरीका को जेसीपीओए से बाहर निकाला था।