आज़रबाइजान व आर्मिनिया को ईरान की कड़ी चेतावनी, आतंकवादियों के लिए रास्ता खोला तो ...
इस्लामी गणतंत्र ईरान के सरकारी प्रवक्ता ने आज़रबाइजान रिपब्लिक और आर्मिनिया के बीच होने वाली लड़ाई को रोकने के लिए उठाए जाने वाले हर क़दम का समर्थन करते हुए कहा है कि इलाक़े में आतंकवादियों के लिए जिस देश ने भी रास्ता खोला अंजाम भी उसी देश को भुगतना होगा।
अली रबीई ने कहा कि ईरान उन गिने चुने देशों में से हैं जिनका क़राबाख विवाद के दोनों पक्षों से अच्छे संबंध हैं।
उन्होंने कहा कि इस्लामी गणतंत्र ईरान अपने पड़ोसियों से यह मांग करता है कि अंतरराष्ट्रीय नियमों और देश की अंखडता के सम्मान के साथ गंभीर वार्ता में भाग लें और युद्ध विराम के हर प्रकार के उल्लंघन से बचें।
ईरान के सरकारी प्रवक्ता ने इसी तरह दोनों देशों के युद्ध में आम नागरिकों के मारे जाने पर खेद प्रकट करते हुए बल दिया है कि इस प्रकार की घटनाएं फिर से नही होनी चाहिंए।
उन्होंने ईरान के खिलाफ अमरीकी प्रतिबंधों के परिणाम में दवाओं के आयात में होने वाली समस्या के बारे में कहा कि युरोप को अमरीकी आदेशों का पालन करने वाला नहीं बनना चाहिए वैसे युरोप ने सुरक्षा परिषद और संयुक्त राष्ट्र संघ के स्तर पर यह सिद्ध किया है कि वह स्वाधीनता के साथ फैसला करते हैं और तेहरान को आशा है कि यही स्थिति अन्य मंचों पर भी नज़र आएगी।
अली रबीई ने दवाओं के आयात पर प्रतिबंधों का असर न होने के अमरीकी दावे पर कहा कि अमरीका झूठ बोल रहा है और वह दवाओं के आयात के लिए रक़म ट्रांसफर की राह में बाधा पैदा करता है। Q.A.
ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए