तुर्की में भूकंप, ईरान ने बढ़ाया मदद का हाथ
इस्लामी गणतंत्र ईरान ने तुर्की के इज़मीर शहर में आए भीषण भूकंप से आने वाली तबाही पर तुर्क सरकार और जनता से सहृदयता व्यक्त की है और कहा है कि तेहरान, तुर्की की जनता की मदद करने के लिए हर प्रकार की सहायता और चिकित्सा मदद करने को तैयार है।
राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी ने तुर्क राष्ट्रपति रजब तैयब अर्दोग़ान के नाम अपने संदेश में कहा कि इज़मीर प्रांत में आए भीषण भूकंप और इससे होने वाले जानी व माली नुक़सान से बहुत दुखी हूं।
राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी के संदेश में आया है कि मैं मित्र देश तुर्की की जनता और सरकार के जानी व माली नुक़सान पर अपनी सरकार और जनता की तरफ़ से सहृदयता व्यक्त करता हूं और ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना करता हूं।
ज्ञात रहे कि तुर्की में शुक्रवार की शाम 6.6 डिग्री का भूकंप आया जिसमें अब तक 25 लोग हताहत और 1000 से अधिक घायल हो चुके हैं।
ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए