फ़्रांस दुनिया के मुसलमानों से माफ़ी मांगे, ईरानी सांसदों का बयान
ईरानी सांसदों का कहना है कि पैग़म्बरे इस्लाम की शान का अनादर लक्ष्यपूर्ण ढंग से और वैश्विक ज़ायोनिज़्म की घटिया नीतियों को आगे बढ़ाने के लिए किया जा रहा है।
ईरानी सांसदों ने एक बयान जारी करके फ़्रांस की सरकार से दुनिया के मुसलमानों से माफ़ी मांगने की मांग की है।
ईरानी सांसदों के बयान में आया है कि इस्लामी जगत ने एक बार फिर इंसान नुमा शैतानों के घटिया विचार देखे और सुने और इससे पहले भी इन लोगों ने अपनी शैतानी सोच और आस्था के साथ अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की आड़ में अपने मन में छिपी शैतानी सोच उजागर की।
ईरानी सांसदों ने अपने बयान में ईसाईयों और मुसलमानों सहित दुनिया के समस्त एकेश्वरवादियों से मांग की है कि वे पैग़म्बरे इस्लाम के अनादर की कड़े शब्दों में निंदा करें।
ईरानी सांसदों ने अपने में कहा कि अगर इस अपमान पर कोई कार्यवाही नहीं की गयी तो कुछ लोग पैग़म्बरे इस्लाम के अनादर के बाद हज़रत ईसा मसीह और हज़रत मूसा का अपमान करने का भी दुस्साहस करेंगे।
इस्लामी गणतंत्र ईरान की संसद मजलिसे शूराए इस्लामी के सांसदों ने इन कार्यवाहियों को घटिया और शर्मनाक क़रार देते हुए फ़्रांस के अधिकारियों से कहा है कि वे दुनियाभर के मुसलमानों से माफ़ी मांगें। (AK)
ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए