राष्ट्रपति रूहानी का अहम बयान, अगले पांच से छह महीने तक मेडिकल प्रोटोकोल का ख़याल रखना होगा ...
इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी ने देश में कोरोना वायरस के फैलाव की नई लहर की रोकथाम के लिए कड़ी निगरानी की आवश्यकता पर बल दिया है।
राष्ट्रपति रूहानी ने शनिवार को कोरोना की राष्ट्रीय संघर्ष समिति की बैठक में कहा कि मृतकों के आंकड़ों में कमी, सभी लोगों के संयुक्त प्रयासों का परिणाम रही है।
उनका कहना था कि जिस प्रकार सरकार ने कोरोना की बीमारी की रोकथाम के लिए ज़बरदस्त कार्यवाहियां कीं, उसी तरह जनता ने भी सरकार का हर चरण पर साथ दिया।
राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी ने कहा कि पिछले एक वर्ष के दौरान चिकित्सा कर्मियों, स्वयंसेवी बलों, नागरिक संस्थाओं और अन्य दूसरी संस्थाओं ने कोरोना वायरस से मुक़ाबले के मार्ग में एक दूसरे का साथ दिया और हालिया एक दो सप्ताह के दौरान अंजाम दी गयी कार्यवाहियों की वजह से कोरोना से मरने वालों की संख्या में कमी आई है।
राष्ट्रपति रूहानी ने इस बात पर बल देते हुए कि देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या में कमी और बीमारी के फैलाव में कमी का क्रम जारी रहना चाहिए, कहा कि कोरोना वैक्सीन के आने तक अगले पांच से छह महीने तक बहुत ही सूक्ष्मता के साथ मेडिकल प्रोटोकोल का ख़याल रखना होगा। (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए