Feb ०९, २०२१ १०:०१ Asia/Kolkata
  • शहीद क़ासिम सुलैमानी और शहीद अबू मेहदी अलमुहन्दिस की हत्या का बदला तो लेकर रहेंगे, ईरानी न्यायपालिका प्रमुख

इस्लामी गणतंत्र ईरान की न्यायपालिका के प्रमुख ने अपनी इराक़ यात्रा के आरंभ में बगदाद हवाई अड्डे पर बल देकर कहा है कि शहीद सुलैमानी और शहीद अलमुहन्दिस, आतंकवाद के खिलाफ युद्ध के नायक थे।

न्यायपालिका प्रमुख आयतुल्लाह इब्राहीम रईसी ने सोमवार की रात शहीद क़ासिम सुलैमानी और शहीद अबू मेहदी अलमुहन्दिस की याद में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया और बगदाद हवाई अड्डे पर उस जगह जाकर इन शहीदों को श्रद्धांजलि दी जहां उन पर अमरीकी ड्रोन विमान ने हमला किया था। 

आयतुल्लाह रईसी ने इस अवसर पर कहा कि इस स्थल पर ईरानी व इराक़ी खून एक दूसरे में मिल गया, यह जगह, अमरीकी अपराधों की यादगार और अंतरराष्ट्रीय नियमों के उल्लंघन का चिन्ह है। 

ईरान की न्यायपालिका के प्रमुख ने कहा कि यह दोनों शहीद ईरान इराक़ के नहीं बल्कि इस्लामी जगत और मानवता के शहीद है और ईश्वर हमेशा ही अपराधियों को जनता द्वारा सज़ा देता है और भविष्य में भी देगा। 

आयतुल्लाह रईसी ने अमरीका द्वारा आतंकवादी गुट दाइश के समर्थन का भी उल्लेख किया और कहा कि अमरीका ने स्वंय आतंकवादी संगठन दाइश को बनाया है और अब वह उसका समर्थन करता है, अमरीका दाइश को हथियार, सूचनाएं देता और हर प्रकार से मदद करता है और फिर  किसी इस्लामी देश में उन्हें भेज देता है और जो लोग दाइश के सामने खड़े होते हैं उन्हें अमरीका निशाना बनाता है। 

ईरान की न्यायपालिका के प्रमुख सोमवार की रात एक प्रतिनिधिमंडल के साथ इराक़ गये हैं। 

इस यात्रा में वह अपने इराक़ी समकक्ष के अलावा इराक़ी राष्ट्रपति बरहम सालेह, प्रधानमंत्री मुस्तफा अलकाज़ेमी और संसद सभापति मुहम्मद हलबूसी से भी भेंट करेंगे। Q.A.

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

 

टैग्स