Mar २९, २०२१ १०:१५ Asia/Kolkata
  • ईरान की वली अस्र फ़ोर्स के जवानों ने एक बड़े आतंकी हमले को बनाया नाकाम

रविवार को वली अस्र फ़ोर्स ने दक्षिण-पश्चिमी ईरान के ख़ूज़िस्तान प्रांत के शूश शहर में तकफ़ीरी आतंकी गुट की एक बड़ी साज़िश को नाकाम बना दिया है।

समाचार एजेंसी इर्ना की रिपोर्ट के मुताबिक़, इस्लामी गणतंत्र ईरान की वली अस्र फ़ोर्स के जनसंपर्क विभाग ने सूचना दी है कि ईरान के दक्षिण-पश्चिमी प्रांत ख़ूज़िस्तान के शूश शहर में रविवार देर रात तकफ़ीरी आतंकवादी गुट “हरकतुन्नेज़ाल” के सशस्त्र आतंकियों ने सैन्य और प्रशासनिक स्थानों पर गोलीबारी करके उनमें घुसने की कोशिश की जिसको वली अस्र फ़ोर्स के जियालों ने बड़ी होशियारी के साथ नाकाम बना दिया। जवानों की इस कार्यवाही में दो आतंकी घायल हो गए जिसमें से एक की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई जबकि दूसरा आतंकी अस्पताल में भर्ती है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद मिला है। ग़ौरतलब है कि सऊदी अरब समर्थित तकफ़ीरी आतंकी गुट अलअहवाज़िया से जुड़े हुए कई अन्य आतंकी गुट ईरान के ख़ूज़िस्तान प्रांत में सक्रिय हैं जो समय-समय पर बेगुनाह जनता का ख़ून बहाते रहते हैं। 22 सितम्बर 2018 में भी अलअहवाज़िया आतंकी गुट ने ईरान के अहवाज़ में सैन्य परेड के समय वहां मौजूद दर्शकों पर अंधाधुंध फ़ायरिंग कर दी थी। इस आतंकी हमले में 25 लोग शहीद और 69 लोग घायल हो गए थे। (RZ)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स