May १६, २०२३ १८:४२ Asia/Kolkata
  • फ़िलिस्तीनियों के प्रतिरोध पर हम गर्व करते हैं- यासीन मूसवी

बग़दाद के इमामे जुमा का कहना है कि ज़ायोनियों के मुक़ाबले में फ़िलिस्तीनियों के प्रतिरोध पर हमे गर्व है। 

आयतुल्लाह सैयद यासीन अलमूसवी ने कहा कि फ़िलिस्तीन के प्रतिरोधी गुटों में जेहादे इस्लामी अब ज़ायोनी शासन का मुक़ाबला करने के स्थान तक पहुंच चुका है। 

बग़दाद के इमामे जुमा कहते हैं कि हमने अपनी आंखों से फ़िलिस्तीनियों को खुशी मनाते और ज़ायोनियों के मिसाइल के किसी भी प्रकार के डर से दूर तकबीर लगाते हुए देखा है।  ज़ायोनी सेना की ओर से घोषणा की गई है कि फ़िलिस्तीनियों की ओर से ग़ज़्जा से ज़ायोनी शासन में 1236 मिसाइल दाग़े गए। अवैध ज़ायोनी शासन की सेना ने 5 दिवसीय युद्ध के दौरान फ़िलिस्तीनी क्षेत्रों विशेषकर ग़ज़्ज़ा पर 371 बार हमले किये। 

उल्लेखनीय है कि अवैध ज़ायोनी शासन की सेना ने 9 मई 2023 को ग़ज़्ज़ा की पट्टी पर हमले शुरू किये थे।  इन हमलों में 35 फ़िलिस्तीनी शहीद हो गए थे।  इस्राईल के इन पाश्विक हमलों में कम से कम 150 फ़िलिस्तीनी घायल हुए।  ज़ायोनी शासन के आक्रमण के दौरान फ़िलिस्तीनी गुटों ने इस्राईल की ओर 1000 से अधिक मिसाइल और राकेट दाग़े। 

विशेष बात यह है कि इस्राईल ने इस युद्ध को जेहादे इस्लामी को पूरी तरह मिटा देने की योजना के साथ शुरू किया था। उसकी पूरी कोशिश यह थी कि फ़िलिस्तीनी संगठनों के बीच विवाद पैदा हो जाए लेकिन नतीजा उसका उल्टा निकला। इस घटना के बाद से जेहादे इस्लामी संगठन और अधिक मज़बूत हो गया और फ़िलिस्तीन ही नहीं बल्कि अरब व इस्लामी जगत के स्तर पर इस प्रतिरोधी गुट की लोकप्रियता बहुत बढ़ गई है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

टैग्स