Nov ३०, २०२३ ११:२५ Asia/Kolkata
  • अर्दोग़ान का नेतन्याहू पर बड़ा हमला, इतिहास ग़ज़्ज़ा के क़साई के तौर पर करेगा याद

तुर्किए के राष्ट्रपति रजब तैयब अर्दोग़ान ने नेतन्याहू को ग़ज़्ज़ा का क़साई क़रार दिया है।

तुर्किए के राष्ट्रपति ने बुधवार को कहा कि ज़ायोनी प्रधानमंत्री को इतिहास में ग़ज़्ज़ा के क़साई के रूप में याद किया जाएगा।

फ़ार्स न्यूज़ के अनुसार, तुर्किए के राष्ट्रपति रजब तैयब अर्दोग़ान ने बुधवार को एक बयान में ज़ायोनी प्रधानमंत्री बिनयामीन नेतन्याहू को ग़ज़्ज़ा का क़साई कहा है।

तुर्किए के राष्ट्रपति ने कहा कि नेतन्याहू की टिप्पणियां ग़ज़्ज़ा पट्टी में मानवीय संघर्ष विराम को स्थायी युद्धविराम में बदलने की उम्मीदों को कमजोर करती हैं।

उन्होंने कहा कि नेतन्याहू ने खुद एक ऐसी उपाधि अर्जित की है जो इतिहास में लिखी जाएगी, यानी ग़ज़्ज़ा का कसाई!

तुर्किए के राष्ट्रपति ने कहा कि ग़ज़्ज़ा में हमारे भाइयों और बहनों पर 7 अक्तूबर के बाद से इतिहास में सबसे भयानक हमले हुए हैं। ग़ज़्ज़ा के लोग भोजन, पानी, दवा, ईंधन और बिजली से वंचित हैं।

तुर्किए के राष्ट्रपति ने कहा कि ग़ज़्ज़ा पट्टी 2 मिलियन से अधिक लोगों के साथ एक खुली जेल में बदल गई है। उन्होंने कहा कि हालिया हफ्तों में ग़ज़्ज़ा में जो हुआ वह नरसंहार है और ग़ज़्ज़र दुनिया की नजरों के सामने नरसंहार का एक नमूना है। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें। 

टैग्स