एक इस्लामी अध्ययनकर्ताः महामुक्तिदाता की प्रतीक्षा करने वालों को चाहिये कि अपने जीवन के समस्त क्षेत्रों में प्रतिरोध करने वाले बनें
(last modified 2024-09-01T10:43:58+00:00 )
Sep ०१, २०२४ १६:१३ Asia/Kolkata
  • एक इस्लामी अध्ययनकर्ताः महामुक्तिदाता की प्रतीक्षा करने वालों को चाहिये कि अपने जीवन के समस्त क्षेत्रों में प्रतिरोध करने वाले बनें

पार्सटुडे- महामुक्तिदाता इमाम महदी अलैहिस्सलाम के संबंध में एक अध्ययनकर्ता ने कहा कि इमाम ज़मान अलैहिस्सलाम से वह जुड़ सकता है जो इमाम की भांति प्रतिरोध करने वाला हो और उसकी ज़िन्दगी से प्रतिरोध की झलक आ रही हो।

एतिहासिक पुस्तकों के अनुसार प्राचीन समय से महामुक्तिदाता की आस्था लोगों के मध्य बुनियादी आस्था रही है। धार्मिक किताबों में जो शुभसूचनायें दी गयी हैं उन सबमें महामुक्तिदाता के बारे में बात की गयी है। इस संबंध में महामुक्तिदाता की प्रतीक्षा करने वालों के प्रयास को एक महत्वपूर्ण दायित्व के रूप में देखा जाता है।

 

पार्सटुडे की रिपोर्ट के अनुसार इमाम महदी अलैहिस्सलाम के संबंध में अध्ययन संस्था के प्रबंधक हुज्जतुल इस्लाम मोहम्मद शुजाई ने पवित्र क़ुरआन के सूरे "सबा" की 46वीं आयत की ओर संकेत करते हुए कहा कि क़ुरआन प्रतिरोध को मौलिक व बुनियादी शर्त मानता और कहता है कि अल्लाह के लिए दो आदमी यहां तक कि एक आदमी को भी प्रतिरोध करना चाहिये।

 

हुज्जतुल इस्लाम शुजाई कहते हैं कि इमाम महदी अलैहिस्सलाम की प्रतीक्षा करने वाले को चाहिये कि उसके व्यक्तित्व के समस्त आयामों से प्रतिरोध की झलक आनी चाहिये। उन्होंने कहा कि महामुक्तिदाता की प्रतीक्षा करने वाले को चाहिये कि सबसे पहले वह प्रतिरोध करने वाला हो और उसके बाद शिक्षा ग्रहण करने के विषय या अपने जीवन साथी का चयन करे। जो प्रतिरोध करने वाले होते हैं वे अपने जीवन स्थल का चयन भी अपने उद्देश्य को दृष्टि में रखकर करते हैं। MM

 

कीवर्ड्सः इमाम महदी, ज़माने के आख़िर में प्रकट होने वाले, 12वें इमाम, समस्त इंसानों को नजात देने वाले

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।

टैग्स