Sep १८, २०२४ १९:४३ Asia/Kolkata
  • ईरान इस्लामी जगत की एकता की राजधानी, इस्लामी एकता की 38वीं कांफ्रेन्स 200 से अधिक अंतरराष्ट्रीय हस्तियों की उपस्थिति में आयोजित  होगी 

पार्सटुडे- The World Forum for Proximity of Islamic Schools of Thought के महासचिव ने कहा है कि इस्लामी एकता की 38वीं कांफ्रेन्स के कार्यक्रम का उद्घाटन धार्मिक और सांस्कृतिक जगत के 234 विद्वानों की उपस्थिति में गुरूवार को तेहरान में होगा।

The World Forum for Proximity of Islamic Schools of Thought के महासचिव  हुज्जुल इस्लाम हमीद शहरयारी ने कहा है कि इस्लामी एकता की 38वीं कांफ्रेन्स के उद्घाटन समारोह में इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति मसऊद पिज़िश्कियान भी उपस्थित होंगे।,

 

पार्सटुडे की रिपोर्ट के अनुसार हुज्जतुल इस्लाम शहरयारी ने कहा कि  जिन लोगों को कांफ्रेन्स में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है उनमें धार्मिक अंतरराष्ट्रीय संगठनों के 30 देशों के नेता और मुफ़्ती भाग लेंगे और यह पहली बार है जब अमेरिका, पूर्व एशिया से लेकर पश्चिम एशिया तक, मलेशिया और इंडोनेशिया सहित कुल 30 इस्लामी देशों के मेहमान भाग लेगें।

 

The World Forum for Proximity of Islamic Schools of Thought के महासचिव ने कहा है कि इस्लामी एकता की 38वीं कांफ्रेन्स में 30 देशों की महिलाएं भी उपस्थित होंगी।

 

हुज्जतुल इस्लाम शहरयारी ने कहा कि मस्जिदुल अक़्सा इस्लामी जगत का संयुक्त दिल है और आज फ़िलिस्तीन इस्लामी जगत को एक दूसरे से जोड़ने का बेहतरीन विकल्प है अतः इस साल एकता की जो कांफ्रेन्स हुई थी उसमें फ़िलिस्तीन मामले पर बल दिया गया था। MM

 

कीवर्ड्सः इस्लामी एकता कांफ्रेन्स, The World Forum for Proximity of Islamic Schools of Thought के महासचिव, ग़ज़ा, जंगे इस्राईल

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।

टैग्स