सऊदी अरब ख़त्म करे यमन की नाकाबंदी तभी होगी शांति वार्ताः सनआ सरकार
(last modified Tue, 20 Jul 2021 13:35:49 GMT )
Jul २०, २०२१ १९:०५ Asia/Kolkata
  • सऊदी अरब ख़त्म करे यमन की नाकाबंदी तभी होगी शांति वार्ताः सनआ सरकार

यमन की सनआ सरकार ने कहा है कि सऊदी नेतृत्व वाले गठबंधन से शांति वार्ता तब होगी जब वह यमन की नाकाबंदी ख़त्म कर दे।

सर्वोच्च राजनैतिक परिषद के प्रमुख महदी अलमुश्शात ने कहा कि सऊदी अरब केन्द्रीय यमन में अलक़ायदा का समर्थन कर रहा है जिसके बाद आतंकवाद से युद्ध के उसके दावे की पोल खुल गई है। उन्होंने कहा कि यमन शांति वार्ता गंभीर रूप से तभी शुरू होगी जब सऊदी गठबंधन यमन की नाकाबंदी ख़त्म कर देगा।

महदी मुश्शात ने कहा कि दुश्मन को इस युद्ध से बड़ी उम्मीदें थीं उसने अलक़ायदा की मदद के लिए बड़े पैमाने पर सामरिक व प्रचारिक समर्थन की तैयारी की थी जबकि वह दुनिया भर में आतंकवाद और अलक़ायदा से जंग का ढोंग भी करता रहता है।

महदी मुश्शात ने विश्व समुदाय और संयुक्त राष्ट्र संघ से मांग की कि वह यमन की जंग और शांति के मामले में दोहरी नीति पर चलना बंद करे।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स