Aug १३, २०२१ १०:५४ Asia/Kolkata
  • इराक़ में तकफ़ीरी आतंकियों के निशाने पर अज़ादार, सुरक्षा अधिकारियों की आपात बैठक

इराक़ की राजधानी बग़दाद में सुरक्षा अधिकारियों की एक आपात बैठक हुई जिसमें इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर कड़े फ़ैसले लिए गए।

समाचार एजेंसी मेहर की रिपोर्ट के मुताबिक़, बग़दाद ऑपरेशनल कमांडर अहमद सलीम ने गुरुवार रात सुरक्षा अधिकारियों के साथ एक बैठक की। अहमद सलीम ने बग़दाद और उसके आसपास में मौजूद पवित्र स्थलों की सुरक्षा और मोहर्रम के महीने में इन स्थलों पर आने वाले इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की सुरक्षा को लेकर कड़े दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह हम सबका कर्तव्य बनता है कि इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के अज़ादारों को बेहतर से बेहतर सुरक्षा प्रदान करें। अहमद सलीम ने सुरक्षा अधिकारियों से कहा कि हम सबको मिलकर दाइश के छिपे हुए आतंकवादियों को ढूंढना होगा ताकि वे किसी भी नागरिक को किसी भी तरह का नुक़सान न पहुंचा सकें।

ग़ौरतलब है कि एक दिन पहले ही इराक़ी सुरक्षा मामलों के जानकार अमीर अब्दुल मुनइम ने चेतावनी दी थी कि देश के आतंरिक सांप्रदायिक माहौल को ख़राब करने के लिए तकफ़ीरी आतंकवादी गुट किसी भी तरह की आतंकी कार्यवाही को अंजाम दे सकते हैं। इस बीच गुरुवार को इराक़ी स्वयंसेवी बल हश्दुश्शाबी ने बग़दाद में आयोजित इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की एक शोक शभा पर होने वाले आतंकी हमले को विफल बना दिया था। हश्दुश्शाबी ने अपने बयान में बताया है कि बग़दाद के अज़्ज़ैदान इलाक़े में उसने एक ऐसे बम को निष्क्रिय बनाया है जो तकफ़ीरी आतंकवादियों ने इमाम हुसैन (अ) की शोक सभा में आने वाले अज़ादारों को लक्ष्य बनाकर लगाया गया था। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

 

टैग्स