इस्राईल ने जानबूझ कर जेलों में बंद फ़िलिस्तीनी महिलाओं तक कोरोना वायरस पहुंचाया हैः जेहादे इस्लामी
फ़िलिस्तीन के जेहादे इस्लामी आंदोलन के एक वरिष्ठ सदस्य ने कहा है कि जायोनी शासन ने जानबूझ कर जेलों में बंद फिलिस्तीनी महिलाओं तक कोरोना वायरस पहुंचाया है ताकि वे कोरोना से संक्रमित हो जायें।
क़ुद्स प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार जेहादे इस्लामी की एक वरिष्ठ सदस्य आमिना हमीद ने रविवार को कहा कि जायोनी शासन ने जानबूझ कर जेलों में बंद फिलिस्तीनी महिलाओं तक कोरोना वायरस पहुंचाया ताकि उन पर अधिक से अधिक दबाव डाल सके।
इसी प्रकार उन्होंने बल देकर कहा है कि जब उन्हें यह सूचना मिली कि जेल में फिलिस्तीनी महिला कोरोना से संक्रमित हो गयी है तो उन्हें कोई आश्चर्य नहीं हुआ विशेषकर इसलिए कि उन्हें विषम स्थिति में रखा जा रहा है और इस प्रकार के समस्त कार्यों का लक्ष्य फिलिस्तीन की बंदी महिलाओं के इरादों को निशाना बनाना है।
आमिना हमीद ने कहा कि जेलों में बंद जो फिलिस्तीनी महिलाएं कोरोना से संक्रमित हुई हैं जायोनी शासन उन्हें केवल क्वारंटाइन करता है और उन्हें किसी प्रकार की चिकित्सा सुविधा प्रदान नहीं करता है।
उन्होंने कहा कि फिलिस्तीनी महिलाएं बहुत ही विषम परिस्थिति में हैं, वे अपने परिजनों और वकीलों को देखने से वंचित हैं, उन्हें चिकित्सा सेवाएं प्रदान नहीं की जा रही हैं और इसी प्रकार उनके संबंध में दूसरे अत्याचार किये जा रहे हैं।
इसी प्रकार रिपोर्ट में आया है कि दामून नामक जेल में 33 फिलिस्तीनी महिलायें बंद हैं और अभी हाल में ही उन्हें क्वारंटाइन कर दिया गया है।
फिलिस्तीनी संचार माध्यमों की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2021 में जायोनी शासन ने 178 फिलिस्तीनी महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया जिसमें पिछले सप्ताह की अपेक्षा 32 प्रतिशत वृद्धि हो गयी। MM
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए
हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!