इस्राईल के अत्याचारों की इंतेहा हो गयी, 110 फ़िलिस्तीनी क़ैदी कोरोना संक्रमित
इस्राईल की जेलों में क़ैद 110 फ़िलिस्तीनी क़ैदी कोरोना संक्रमित हो गये।
इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार फ़िलिस्तीन के बंदियों के मामलों की कमेटी के प्रमुख का कहना है कि लगभग 100 फ़िलिस्तीनी औफ़र जेल में और 10 फ़िलिस्तीनी एशल- बेर सबा जेल में कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं जिनमें फ़िलिस्तीनी नेता नाएल बरग़ूसी भी शामिल हैं।
फ़िलिस्तीनी क़ैदियों के मामलों की कमेटी के प्रमुख अब्दुन्नासिर फ़रवाना का कहना था कि इस्राईल की जेल में क़ैद दर्जनों फ़िलिस्तीनी क़ैदी दिल की बीमारियों, कैंसर, किडनी की बीमारी जैसी ख़तरनाक और जानलेवा बीमारी में ग्रस्त हें जबकि कुछ अपंग हो चुके हैं और बिना किसी की मदद के शौचालय तक नहीं जा सकते।
रिपोर्ट में बताया गया है कि इस समय इस्राईल की जेल में बंद क़ैदियों की संख्या 4600 से अधिक है जिनमें 40 महिलाएं, 170 बच्चे हैं जबकि 380 लोगों को बिना किसी अपराध में गिरफ़्तार करके रखा गया है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि 543 क़ैदियों को उम्र क़ैद की सज़ा सुनाई गयी है जबकि बीमार क़ैदियों की संख्या 700 है जिनमें 300 क़ैदी ख़तरनाक बीमारी में ग्रस्त हैं। (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए