आयतुल्लाह ज़कज़की ने यमन की मज़लूम जनता के लिए आवाज़ उठाई, दुनिया से सऊदी गठबंधन के अपराधों को उजागर करने की अपील
नाइजीरिया के इस्लामी आंदोलन के प्रमुख और वरिष्ठ शीया धर्मगुरु आयतुल्लाह शैख़ इब्राहीम ज़कज़की ने दुनिया से यमनी जनता का समर्थन करने और सऊदी गठबंधन के पाश्विक अपराधों के विरुद्ध आवाज़ उठाने की अपील की है।
प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार आयतुल्लाह शैख़ इब्राहीम ज़कज़की ने कहा कि यमन के विरुद्ध सऊदी गठबंधन के पाश्विक हमलों पर विश्व समुदाय की चुप्पी का कोई औचित्य पेश नहीं किया जाता।
उन्होंने यमन पर सऊदी अरब के 7 वर्षीय हमलों के परिणामों के संबंध में एक आन लाइन बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि यमन पर सऊदी अरब के निरंतर हमलों को मानवता के विरुद्ध युद्ध अपराध क़रार दिया।
नाइजीरिया के इस्लामी आंदोलन के प्रमुख ने कहा कि हमलावर सऊदी गठबंधन को लगाम लगाने का एकमात्र रास्ता उस के विरुद्ध प्रतिरोध और संघर्ष है। उन्होंने उम्मीद ज़ाहिर की है कि वह दिन शीघ्र आएगा जब यमनी जनता सफल होगी जबकि हमलावर सऊदी अरब और उसके घटक, पराजित होंगे। (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए