दाइश के अपराध फिर आए सामने, मिली 143 लोगों की सामूहिक क़ब्र
इराक़ के मूसिल नगर में एक सामूहिक क़ब्र का पता चला है जिसमें 143 शव दफ़्न हैं।
इराक़ का मूसिल नगर सन 2014 में आतंवादी गुट दाइश के नियंत्रण में चला गया था। लगभग साढे तीन वर्षों के बाद मूसिल को दाइश के चंगुल से आज़ाद कराया गया।
जिस दौरान मूसिल पर दाइश का राज था उस काल में वहां पर बहुत ही भयानक अपराध किये गए जिमनें से एक लोगों की सामूहिक हत्या थी।
इराक़ के गृह मंत्रालय से जुड़ी एक सामाजिक सुरक्षा संस्था ने बयान जारी करके बताया है कि उसकी टीम को मूसिल के अर्रफाई क्षेत्र में एक सामूहिक क़ब्र मिली है जिसमें 143 शव पाए गए हैं। इस संस्था के अनुसार जिस दौरान मूसिल पर दाइश का क़ब्ज़ा था उस दौरान से अबतक दाइश के हाथों मारे गए 6 से 12 हज़ार लोगों की सामूहिक क़ब्रें मिल चुकी हैं।
इराक़ के स्वयंसेवी बलों ने इस देश की सेना के साथ मिलकर दाइश का मुक़ाबला किया और 2017 तक आतंकवादी गुट दाइश को इराक़ से खदेड़ दिया। हालांकि इराक़ में भूमिगत हुए दाइश के सदस्य मौक़ा मिलते ही हिंसक एवं आतंकवादी कार्यवाहियां करते रहते हैं। इराक़ में दाइश के बचे हुए आतंकियों की गतिविधियों का कारण अमरीका से मिलने वाला समर्थन है।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए