सैन्य सहायता के बिना सीरिया की सेना से मुक़ाबला संभव नहीं-सरकार विरोधी
सीरिया सरकार के विरोधियों का कहना है कि अरब देशों की सैन्य सहायता के बिना हम सीरिया की सेना से जीत नहीं सकते।
हलब में मौजूद सीरिया सरकार के विरोधियों ने सीरियाई सेना की निरंतर सफलताओं के बाद अरब देशों से सैन्य सहायता की गुहार लगाई है। उन्होंने बल देकर कहा है कि सैन्य सहायता के बिना हम अपने ठिकानों की रक्षा करने में अक्षम हैं।
सीरिया सरकार के एक विरोधी का कहना है कि फ़्रि सीरियन आर्मी, इदलिब और हमा से सहायता के लिए हलब आ रही है। उसने कहा कि हमारे पास मिज़ाइल ख़त्म हो रहे हैं और हमारे पास शस्त्र भी बहुत कम बचे हैं।
सीरिया सरकार के विरोधियों ने यह बयान एेसी स्थिति में दिया है कि सऊदी अरब, बहरैन और संयुक्त अरब इमारात ने इससे पहले घोषणा की थी कि वे सीरिया में थल सेना भेजने को तैयार हैं।
रिपोर्टें इस बात की सूचक हैं कि तुर्की, सऊदी अरब और क़तर सहित उनके कुछ क्षेत्रीय घटक और कुछ पश्चिमी देश, दाइश सहित सीरिया में सक्रिय आतंकियों की वित्तीय और सामरिक सहायताएं कर रहे हैं। (ak)