अमेरिकी सैन्य छावनी पर फिर बरसे रॉकेट
(last modified Tue, 31 May 2022 05:43:31 GMT )
May ३१, २०२२ ११:१३ Asia/Kolkata
  • अमेरिकी सैन्य छावनी पर फिर बरसे रॉकेट

इराक़ में स्थित अमेरिकी सैन्य छावनी एनुल असद पर एक बार फिर रॉकेटों की बारिश हुई है। सोमवार को रात एनुल अलद सैन्य छावनी पर छह रॉकेट दाग़े गए।

साबेरीन की रिपोर्ट के मुताबिक़, इराक़ में स्थित अमेरिकी आतंकी सैनिकों की सबसे बड़ी सैन्य छावनी एनुल असद पर सोमवार रात कई धमाकों की आवाज़ें सुनी गई हैं। मिल जानकारी के अनुसार लगभग 6 रॉकेटों से एनुल असद पर हमला हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक़ एनुल असद सैन्य छावनी पर हुए रॉकेट हमले के बाद सी-राम C-RAM और पैट्रियोट एंटी मिसाइल सिस्टम सक्रिय हो गए। अभी तक इस हमले में होने वाले नुक़सान की विस्तृत जानकारी सामने नहीं आई है।

एनुल असद में घायल अमेरिकी सैनिक (फ़ाइल फोटो)

उल्लेखनीय है कि इराक़ी संसद द्वारा विदेशी सैनिकों के देश से बाहर निकालने का विधेयक पारित होने के बाद भी आतंकी अमेरिकी सैनिक इराक़ को छोड़ने को लेकर आनाकानी कर रहे हैं, जिसकी वजह से आए दिन अमेरिकी आतंकी सैनिकों के क़ाफ़िल और सैन्य अड्डों पर हमले होते रहते हैं। वहीं ऐसी ख़बरें भी सामने आ रही हैं कि इराक़ में अमेरिकी सैनिकों के ख़िलाफ़ आम लोगों के आक्रोश को देखते हुए अमेरिकी आतंकवादियों ने इराक़ी निजी कंपनियों को अपने सैन्य उपकरणों के हस्तांतरण का काम सौंप दिया है। इराक़ के प्रतिरोधक बलों का कहना है कि देश की संसद में पारित एक विधेयक के आधार पर अमेरिकी सैनिकों को इराक़ से निकल जाना चाहिए, अन्यथा उन्हें किसी भी तरह से निशाना बनाया जाना जारी रहेगा। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स