13 सैनिक मारे गये  
(last modified Tue, 21 Jun 2022 12:48:39 GMT )
Jun २१, २०२२ १८:१८ Asia/Kolkata
  • 13 सैनिक मारे गये  

सीरिया में सेना को ले जा रही एक बस पर आतंकवादी हमला हुआ जिसमें 13 सैनिक मारे गये।

समाचार एजेन्सी फार्स की रिपोर्ट के अनुसार सीरिया के रक्का के पास सेना को ले जा रही बस पर आतंकवादी हमला हुआ जिसमें 13 सैनिक हताहत और दो अन्य घायल हो गये।

जारी महीने की दो जून को भी सीरिया के पूर्व में स्थित दैरूज़्जूर प्रांत में एक यात्री बस पर आतंकवादी हमला हुआ था जिसमें तीन आम नागरिक मारे गये जबकि 20 से अधिक घायल भी हो गये थे।

यह ऐसी स्थिति में है जब सीरिया की सरकारी एजेन्सी साना ने मार्च में रिपोर्ट दी थी कि अमेरिका के आतंकवादी सैनिकों के समर्थन के कारण सीरिया के पूर्वोत्तर में दाइश के आतंकवादी सक्रिय हैं और वे इन आतंकवादियों को प्रशिक्षण दे रहे हैं। इसी प्रकार सीरिया की सरकारी न्यूज़ एजेन्सी साना ने बताया है कि अमेरिकी सैनिक दाइश के आतंकवादियों को अब आरपीजी और कंधे पर रखकर फायर करने वाली मिसाइलों की भी ट्रेनिंग दे रहे हैं।

अमेरिकी सैनिकों का यह प्रशिक्षण दाइश के उन तत्वों से विशेष है जिसे अमेरिकी सैनिकों ने अलहस्के के दक्षिण में स्थित एक जेल में बंद कर रखा है और यह जेल अश्शेदादी शहर में अमेरिका की सैन्य छावनी के अंदर है।

स्थानीय सूत्रों ने भी बताया है कि अमेरिकी सैनिक दाइश के इन तत्वों को बक्तरबंद वाहन विरोधी मिसाइलों का भी प्रशिक्षण दे रहे हैं ताकि जल्द ही दैरूज़्ज़ूर और तदमुर में उन्हें स्थानांतरित कर सकें और उसके बाद वहां से सीरियाई सैनिकों के ठिकानों, सरकारी केन्द्रों और आम नागरिकों के घरों पर हमले आरंभ कर सकें। MM

 

 

 

टैग्स