लेबनान की वित्तीय सहायता रोकने के लिए विश्व बैंक पर अमरीका का भारी दबाव
(last modified Sat, 30 Jul 2022 15:23:45 GMT )
Jul ३०, २०२२ २०:५३ Asia/Kolkata
  • लेबनान की वित्तीय सहायता रोकने के लिए विश्व बैंक पर अमरीका का भारी दबाव

सीरिया के पेट्रोलियम मंत्री ने बताया है कि लेबनान की वित्तीय सहायता रोकने के लिए अमरीका, विश्व बैंक पर दबाव बना रहा है।

बस्साम तामे ने यह बात स्पष्ट शब्दों में कही है कि सीरिया के माध्यम से लेबनान के लिए मिस्र की गैस पाइप लाइन के बारे में हम सहयोग करने के लिए तैयार हैं।  उन्होंने कहा कि इस गैस पाइप लाइन को रोकने के लिए अमरीका पूरी कोशिश कर रहा है।

सीरिया के पेट्रोलियम मंत्री ने बताया कि मैंने लेबनान के ऊर्जामंत्री वलीद फ़य्याज़ से इस बारे में कई बार वार्ता की है और यह भी बताया है कि राष्ट्रपति बश्शार असद के अनुसार वे इसका समर्थन करते हैं।  उनका कहना था कि सीरिया की ओर से इस बारे में कोई भी बाधा नहीं डाली गई।

बस्साम तामे ने कहा कि अब यह बात पूरी तरह से स्पष्ट हो गई है कि सीरिया के माध्यम से लेबनान के लिए मिस्र की गैस पाइप लाइन को अमरीका, दबाव के एक हथकण्डे के रूप में प्रयोग कर रहा है।  इसका मुख्य कारण यह है कि इस परियोजना को लागू करने के लिए विश्व बैंक के सहयोग की ज़रूरत होगी।

उल्लेखनीय है कि पिछले साल सितंबर में जार्डन, सीरिया, लेबनान और मिस्र के पेट्रोलियम मंत्रियों की एक बठैक में सीरिया के माध्यम से लेबनान के लिए मिस्र की गैस पाइप लाइन के क्रियान्वयन के बारे में विचार-विमर्श किया गया था।  इस बारे मेंं सर्वसम्मति बनने के बाद यह बताया गया था कि इसका मुख्य लक्ष्य लेबनान के बिजली संकट का समाधान करना है।

लेबनान के इस्लामी प्रतिरोध आन्दोलन हिज़बुल्लाह के महासचिव अपने कई भाषणों में अमरीका की ओर से लेबनान के लिए बिजली और गैस की आपूर्ति के प्रयासों का उल्लेख कर चुके हैं।  उनका कहना है कि यह अमरीकी दावे हैं जो वास्तविकता से परे हैं।  उन्होंने कहा कि लेबनानी जनता और हिज़बुल्लाह पर दबाव बनाने के लिए यह एक अमरीकी हथकण्डा है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स