पांच दिनों के भीतर अमरीका ने चुराए सीरिया के 398 तेल टैंकर
सीरिया का कहना है कि पिछले पांच दिनों के भीतर अमरीका द्वारा उसके 398 तेल टैंकर चुरा लिए गए।
सीरिया की सरकारी समाचार एजेन्सी साना के अनुसार मंगलवार से लेकर अबतक सीरिया के 65 तेल टैंकरों को "अलमहमूदिये" पास से इराक़ भेजा गया।
सीरिया के हस्का क्षेत्र के तेल और गैस के भण्डार इस समय अमरीका के नियंत्रण में हैं। वहां से वह अवैध ढंग से लगातार तले की चोरी कर रहा है। साना ने बताया है कि शनिवार से गुरूवार के बीच दो चरणोें में 144 और 89 टैंकरों को इराक़ में अमरीकी छावनी में पहुंचाया गया। यह काम अन्तर्राष्ट्रीय नियमों का खुला उल्लंघन है।
इस काम से जहां सीरिया के प्राकृतिक स्रोतों को लूटा जा रहा है वहीं पर एक राष्ट्र को भूखा रहने पर भी मजबूर किया जा रहा है। हालांकि सीरिया की सरकार इससे पहले कई बार अमरीका पर इस देश का तेल और गेहूं चुराने के आरोप लगा चुकी है।
सीरिया के पेट्रोलियम मंत्रालय ने 8 अगस्त को बयान जारी करके बताया था कि अमरीका और उसके एजेन्ट प्रतिदिन सीरिया से 66 हज़ार बैरेल तेल चुरा रहे हैं। इस बयान में कहा गया है कि अमरीका द्वारा सीरिया से तेल की चोरी के कारण सीरिया की सरकार को अबतक 105 अरब डाॅलर का नुक़सान हो चुका है।
उल्लेखनीय है कि अमरीका और उससे संबन्धित आतंकवादी लंबे समय से उत्तरी सीरिया में मौजूद हैं। वे लोग न केवल यह किसी रिया से तेल और गेहूं की चोरी कर रहे हैं बल्कि इस देश की सेना और जनता के विरुद्ध आए दिन कार्यवाहियां करते रहते हैं।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए