अमेरिका, सऊदी अरब और संयुक्त अरब इमारात को यमन की कड़ी चेतावनी, हमलावर देशों के लिए बुरी ख़बर
यमन के रक्षा मंत्री ने अमेरिक, सऊदी अरब और संयुक्त अरब इमारात के गठबंधन को चेतावनी देते हुए कहा है कि यमनी राष्ट्र इन हमलावर शक्तियों की नियत को अच्छी तरह जानता है। उन्होंने कहा है कि यमन की जनता राष्ट्रीय संपत्ति को लूटने वालों को जवाब देना जानती है और एक एक यमनी नागरिक देश के प्राकृतिक संसाधनों और धन की रक्षा करने के लिए तैयार है।
प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, यमन के रक्षा मंत्री, मोहम्मद नासिर अलआतेफ़ी ने एक कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि तीसरे युद्धविराम के बावजूद, हम अमेरिका, सऊदी अरब और संयुक्त अरब इमारात द्वारा यमन के संसाधन और धन के अधिग्रहण की साज़िश की योजना के बारे में पहले से कहीं अधिक जागरूक है। नासिर अलआतेफ़ी ने कहा कि हम तेल प्रतिष्ठानों और क्षेत्रों पर नियंत्रण के लिए हमलावर ताक़तों के बीच लड़ाई से भी अवगत हैं और उनके द्वारा यमनी तेल की व्यवस्थित लूट की बनाई जा रही योजना के बारे में भी पूरी तरह जानकारी है। यमनी रक्षा मंत्री ने कहा कि दुश्मन हमारी हार या पीछे हटने के विचार को भी अपने दिमाग़ पूरी तरह से निकाल दे। उन्होंने कहा कि हम अपनी नौसेना को विकसित करने की प्रक्रिया के अंतिम चरण में हैं जो राष्ट्रीय, क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय ज़िम्मेदारियों को पूरा करेगी, हम किसी को भी अपनी राष्ट्रीय और समुद्री संप्रभुता का उल्लंघन नहीं करने देंगे।
यमन के रक्षा मंत्री मोहम्मद नासिर अलआतेफ़ी ने कहा कि हमलावरों द्वारा यमनी संसाधनों की लूट का जवाब दिया जाएगा और हम यमनी प्राकृतिक संसाधनों और हमारे राष्ट्रीय धन की रक्षा करेंगे और जब भी अंसारुल्लाह के नेता का आदेश होगा, हम दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब देंगे। हमलावर सऊदी गठबंधन को संबोधित करते हुए यमनी रक्षा मंत्री ने कहा कि सऊदी गठबंधन को पता होना चाहिए कि हमारी सेना हमेशा तैयार है और हम अपने सैन्य उद्योग की मदद से आधुनिक हथियार हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं और हमें इस क्षेत्र में सफलता भी मिल रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यमनी राष्ट्र का दृढ़ संकल्प और इच्छा टूटने या कमज़ोर होने वाली नहीं है क्योंकि यमनी राष्ट्र ईश्वरीय समर्थन और मदद में विश्वास करता है। (RZ)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए