कुवैत, यमन शांति वार्ता विफल
(last modified Tue, 17 May 2016 11:32:24 GMT )
May १७, २०१६ १७:०२ Asia/Kolkata
  • कुवैत, यमन शांति वार्ता विफल

कुवैत में होने वाली शांति वार्ता विफल हो गयी।

अलमयादीन टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार, यमन शांति वार्ता में, यमनी प्रतिनिधि मंडल ने संघर्ष विराम को मज़बूत बनाने और व्यापक समाधान की प्राप्ति की भूमिका के रूप में मुख्य राजनैतिक सहमति की प्राप्ति पर अपनी प्रतिबद्धता पर बल दिया है।

यमन के त्यागपत्र दे चुके राष्ट्रपति मंसूर हादी के प्रतिनिधि मंडल ने भी विश्वास बहाली, शस्त्रों को हवाले करने तथा शहरों से वापसी की अपनी मांग पर बल दिया।

यमन के मामले में संयुक्त राष्ट्र संघ के विशेष दूत इस्माईल वलद शैख़ अहमद ने भी सत्ता में मंसूर हादी की वापसी का सुझाव पेश किया जिसका सनआ के प्रतिनिधि मंडल ने विरोध किया। यमन शांति वार्ता पांच दिन पहले कुवैत में आरंभ हुई थी जो सोमवार की रात समाप्त हो गयी।

सऊदी अरब ने अमरीका और कुछ अरब देशों के साथ मिलकर मंसूर हादी को सत्ता में पहुंचाने के बहाने यमन पर 26 मार्च 2015 से व्यापक हमला आरंभ कर दिया जिसमें अबतक हज़ारों निर्दोष लोग मारे जा चुके हैं। (AK)

टैग्स