हमे तो अपनों ने लूटा ग़ैरों में कहां दम था! इस्लाम के कथित ठेकेदार आले सऊद अब इस देश में शराब को करेंगे आम!
सऊदी अरब के एयरपोर्टों पर मौजूद ड्यूटी फ़्री शॉप में शराब बेचने और पीने की इजाज़त दिए जाने पर आले सऊद शासन गंभीरता से विचार कर रहा है।
प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, अरब बिजनिस वेबसाइट के हवाले से यह बात सामने आई है कि आले सऊद शासन लंबे समय से सऊदी अरब में शराब से प्रतिबंध हटाने पर विचार कर रहा है। आले सऊद शासन शराब को आम किए जाने की अपनी योजना के पहले चरण की शुरुआत इस देश के एयरपोर्टों से करना चाहता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बहुत जल्द सऊदी अरब के एयरपोर्टों पर मौजूद ड्यूटी फ़्री दुकानों में शराब को बिकते हुए देखा जा सकता है। साथ ही शराब का सेवन करने वाले लोगों को इस बात की इजाज़त होगी कि वह वहां बैठकर उसको पी सकें।
इस बीच आले सऊद शासन में ही मौजूद कुछ लोगों ने इसपर आपत्ति जताई तो इस देश के युवराज मोहम्मद बिन सलमान ने उन्हें यह विश्वास दिलाया है कि एयरपोर्टों पर बिकने वाली शराब केवल अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के लिए होगी। बता दें कि पिछले महीने वॉल स्ट्रीट जनरल ने यह सूचना दी थी कि सऊदी अरब अपनी तटीय ड्रीम परियोजना न्यूम में शराब की बिक्री और ख़रीद पर किसी भी तरह की पाबंदी नहीं रखेगा। उल्लेखनीय है कि इससे पहले सऊदी अरब में कैसिनो, कंसर्ट, डांस और सिनेमाघरों की अनुमति दी जा चुकी है। (RZ)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए
हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!
फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें