क़तर में ईरानी टीम के समर्थन में भारतीय और फ़िलिस्तीनी समर्थकों का जमावड़ा
क़तर में जारी फीफा वर्ल्ड कप 2022 का सबसे रोमांचक मैच आज होने जा रहा है। इस मैच को लेकर दुनिया भर के लोगों की नज़रें टिकी हुई है। इस बीच दोहा की सड़कों पर ईरानी समर्थकों के साथ-साथ ईरान की टीम के समर्थन में फ़िलिस्तीनी, भारतीय और कई देशों के खेल प्रेमी भारी संख्या में जुटना शुरू हो गए हैं।
प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, क़तर की राजधानी दोहा के ऐतिहासिक पारंपरिक बाज़ार में इस समय भारी संख्या में इस्लामी गणराज्य ईरान की फुटबॉल टीम के समर्थकों का जमावड़ा लगा हुआ है। दिलचस्प बात यह है कि ईरान की टीम का समर्थन करने वाले लोगों में केवल ईरानी नहीं हैं बल्कि फ़िलिस्तीनी, भारतीय, पाकिस्तानी, क़तरी, बांग्लादेशी और कई अन्य देशों के खेल प्रेमी मौजूद हैं। एक फ़िलिस्तीनी समर्थक का कहना था कि जब दुनिया ने हमे अकेला छोड़ दिया है तो ऐसे समय में ईरान फ़िलिस्तीन की मज़लूम जनता के साथ कंधे से कंधा मिलकर खड़ा है, तो हमारा भी फ़र्ज़ बनता है कि हम ईरान के साथ खड़े रहें चाहे वह खेल का मैदान ही क्यों न हो।
ईरान की फुटबॉल टीम के समर्थन में दोहा की सड़कों पर उतरे समर्थकों में एक भारतीय समर्थक ने कहा कि ईरान भारत का पड़ोसी और दोस्त देश है। दोनों देशों की मित्रता सैकड़ों साल से मज़बूती के साथ चलती चली आ रही है। आज भारत का मित्र देश ईरान का मुक़ाबला अमेरिका से है इसलिए हम ईरानी टीम और ईरान की जनता के साथ खड़े हैं और हमे पूरी उम्मीद है कि ईरान एक बार फिर वर्ष 1998 की तरह अमेरिका को फुटबॉल के मैदान में धूल चटाएगा। बता दें कि 21 जून वर्ष 1998 फ्रांस में खेले गए मैच में जब दोनों टीमें टकराई थीं तब ईरान ने एक के मुक़ाबले दो से अमेरिका को ऐतिहासिक पराजय दी थी। मंगलवार 29 नवम्बर को फीफा वर्ल्ड कप 2022 में ईरान के समय अनुसार रात 10 बजकर 30 मिनट और भारत के समय के अनुसार साढ़े 12 बजे पर समामा स्टेडियम में ईरान और अमेरिका का मैच शुरू होगा। (RZ)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए