न हमने कैमिकल हथियार प्रयोग किये हैं और न ही एसा करेंगेः सीरिया
सीरिया ने दमिश्क़ के बारे में यूरोपीय संघ के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है।
सीरिया के विदेश मंत्रालय की ओर से यूरोपीय संघ के उस बयान की कड़ी निंदा की गई है जिसमें सीरिया के बारे में निराधार बातें कही गई हैं।
सीरिया के विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि देश की विदेश नीति, देश की सुरक्षा स्थति और कैमिकल हथियारों के बारे में यूरोपीय संघ के बयान में जो कुछ कहा गया है वह विश्व समुदाय को दिगभ्रमित करने के उद्देश्य से जारी किया गया है। सीरिया ने अपने इतिहास में कभी भी रासायनिक हथियारों का प्रयोेग नहीं किया है और भविष्य में भी कभी एसा नहीं करेगा। सीरिया के हिसाब से पश्चिम की ओर से यह काम पहले भी होता आया है।
सीरिया के विदेश मंत्रालय के बयाने में कहा गया है कि कैमिकल हथियार पहले यूरोप में ही बनाए गए थे। यूरोपीय देशों और अमरीका ने ही कई बार इन हथियारों का प्रयोग किया है। अब यूरोप झूठे आरोप दूसरे देशों पर मढ रहा है।
अमरीका ही वह एकमात्र देश है जिसके पास द्वितीय विश्व युद्ध के बाद भी रासायनिक हथियारों के बड़े भंडार मौजूद थे और वह उन्हें ख़त्म करने के लिए भी तैयार नहीं है। बयान में अंत में कहा गया है कि सीरिया के भीतर जिन्होंने रासायनिक शस्त्रों का प्रयोग किया वे आतंकवादी गुट थे जिनको पश्चिम का समर्थन हासिल था।
ज्ञात रहे कि इससे पहले भी सीरिया की ओर से सीरियाई सेना द्वारा रासायनिक हथियार इस्तेमाल करने के पश्चिम के दावे को निराधार बताया जा चुका है। सीरिया के विदेशमंत्री ने पहले कहा था कि इस प्रकार के दावे, सीरिया के ख़िलाफ़ पश्चिम के षड्यंत्रों का हिस्सा है। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि सीरिया के पास किसी भी प्रकार का कोई रासायनिक हथियार नहीं है।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए