आतंकी अमेरिकी सेना के क़ब्रिस्तान में बदल रहा है सीरिया और इराक़, नए हमलों से वॉशिंग्टन के उड़े होश+  वीडियो
(last modified Sun, 18 Dec 2022 08:00:48 GMT )
Dec १८, २०२२ १३:३० Asia/Kolkata

इराक़ और सीरिया में हर दिन अपराधों के नए-नए रिकॉर्ड स्थापित करने वाली आतंकी अमेरिकी सेना को एक बार फिर हमलों का सामना करना पड़ रहा है। जहां एक ओर अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर रॉकेटों की बारिश हो रही है तो वहीं दूसरी ओर धमाकों का भी सिलसिला जारी है।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, सीरिया के उत्तर-पूर्वी इलाक़े दैरुज़्ज़ूर की अलअम्र ऑयल फ़ील्ड के नज़दीक आतंकी अमेरिकी सेना का सबसे बड़ा अड्डा है, जिसपर शनिवार शाम अज्ञात संगठन ने रॉकेटों से हमला किया है। इस हमले के बाद अमेरिकी अड्डे और ऑयल फ़ील्ड के ग्रीन ज़ोन में कई धमाकों की आवाज़ें सुनी गईं। प्राप्त जानकारी के अनुसार धमाकों की आवाज़ इतनी ज़्यादा तेज़ थी कि ग्रीन ज़ोन के आसपास के गावों और क्षेत्रों में उसकी धमक को अच्छे से महसूस किया गया। इस हमले के बाद अमेरिकी ड्रोन और युद्धक विमानों ने व्यापक पैमाने पर इलाक़े में उड़ान भरी। अभी तक इस हमले में होने वाले जानी और माली नुक़सान के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

इससे पहले 23 नवंबर को भी अलअम्र ऑयल फ़ील्ड पर हमला हुआ था। बता दें कि यह ऑयल फ़ील्ड सीरिया की सबसे बड़ी ऑयल फ़ील्ड मानी जाती है। इसपर पिछले कई वर्षों से आतंकी अमेरिकी सेना का क़ब्ज़ा है। अमेरिका इस ऑयल फ़ील्ड से तेल चुराकर इराक़ ले जाता है और फिर वहां से वह उसे अपनी ऑयल रिफाइनरी स्थानांतरित करता है। दूसरी ओर इराक़े के कुर्दिस्तान इलाक़े के अरबील से भी यह सूचना आई है कि कानी क़ज़ाले इलाक़े में मौजूद अमेरिकी आतंकियों के एक हथियारों के गोदाम में भीषण धमाके हुए हैं। साबेरीन न्यूज़ ने अपने टेलीग्राम चैनल पर बताया है कि अरबील में अमेरिका और उसका समर्थन प्राप्त कुर्द लड़ाकों के एक प्रशिक्षण केंद्र और हथियारों के गोदाम में भीषण विस्फोट हुए हैं। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें 

टैग्स