हज़रत ज़हरा का जन्मदिन है चलिए पवित्र नगर नजफ़ का नज़ारा देखते हैं
पवित्र शहर नजफ़ का समां कल रात बिल्कुल निराला था। स्थानीय महिला फूल लेकर हज़रत अली अलैहिस्सलाम के रौज़े में पहुंथीं। उन्होंने इस शुभ जन्मदिन की मुबारकबाद पेश की।
हज़रत अली के हरम से थोड़ी दूर अर्रसूल रोड के आख़िरी सिरे पर इमाम ख़ुमैनी का वो घर है जहां नजफ़ प्रवास के समय वे रहते थे। इमाम ख़ुमैनी के इस घर में एक महफ़िल रखी गई थी।...... हज़रत ज़हरा सलामुल्लाह अलैहा का जन्मदिन यानी 20 जमादिस्सानी इमाम ख़ुमैनी का ही जन्म दिन है। इसी उपलक्ष्य में इमाम ख़ुमैनी के आवास में दर्जनों की संख्या में धार्मिक व राजनैतिक हस्तियां पहुंचीं ताकि इस घर में पहुंच कर जिसकी दर वे दीवार इमाम ख़ुमैनी से जुड़ी बेशुमार यादों के गवाह हैं, इमाम ख़ुमैनी के लक्ष्य और मार्ग के प्रति अपनी वफ़ादारी इज़हार करें।.....एक धर्मगुरु बताते हैं कि इस घर में पूरे 13 साल इमाम ख़ुमैनी किराएदार की हैसियत से रहे। यह श्रद्धालुओं के लिए ज़ियारतगाह बन गया है। इस मामूली से घर में रहते हुए इमाम ख़ुमैनी पूरे ईरान को बदल देने वाले आंदोलन का नेतृत्व करते थे।....ईरान के वरिष्ठ कूटनयिक ने कहा कि यह हमारी ख़ुशक़िस्मती है कि हमारा जीवन इमाम ख़ुमैनी और इमाम ख़ामेनेई के दौर में गुज़र रहा है। हमें इस दौर में स्वाधीनता, आज़ादी, तरक़्क़ी सब कुछ देखने को मिला। हमारे देश की प्रतिष्ठा पूरी दुनिया में बढ़ी। पवित्र नगर नजफ़ से आईआरआईबी के लिए जलाल ख़ालेदी की रिपोर्ट।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए