दाइश के लिए भूकंप बना वरदान
(last modified Tue, 07 Feb 2023 10:24:18 GMT )
Feb ०७, २०२३ १५:५४ Asia/Kolkata
  • दाइश के लिए भूकंप बना वरदान

सीरिया में आने वाले भीषण भूकंप से लाभ उठाते हुए दाइश के कई ख़ूंख़ार आतंकी जेल से निकल भागे

फ्रांस प्रेस के अनुसार भूकंप के कारण सीरिया के पश्चिमोत्तरी क्षेत्र में स्थित एक जेल से दाइश के कई ख़ूंख़ार आतंकवादी भाग निकले। 

तुर्किये की सीमा के निकट स्थित सीरिया की एक जेल से दाइश के कम से कम 20 आतंकी मौक़े का लाभ उठाते हुए वहां से भाग गए।  इस जेल में दाइश के लगभग 1200 आतंकवादी बंद थे। 

जैसे ही सीरिया में भूकंप आया, दाइश के इन आतंकवादियों ने उसी समय जेल के भीतर हंगामा कर दिया।  हंगामें के दौरान ही कुछ समय के लिए जेल का नियंत्रण दाइश के बंदियों में हाथों में आ चुका था। इसी हंगामें के दौरान मौक़ का फ़ाएदा उठाते हुए कम से कम 20 दाइशी, जेल से भाग निकलने में सफल रहे।

याद रहे कि सोमवार को प्रातः तुर्किये और सीरिया में भीषण भूकंप आया था जिसके बाद वहां पर व्यापक स्तर पर विनाश हुआ है।  इस विनाशकारी भूकंप में मरने वालों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 4300 हो चुकी थी।

सीरिया में मृतकों की संख्या 1500 है जबकि तुर्किये में भूकंप से मरने वालों की तादाद 2921 हो चुकी है।  इस भूकंप के बारे में यह कहा जा रहा है कि मृतकों की संख्या में वृद्धि हो सकती है क्योंकि बहुत बड़ी संख्या में लोग मलबे के नीचे दबे हुए हैं।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें 

टैग्स