तुर्किए में अब तक कितने लोगों की भूकंप से हो चुकी है मौत?
(last modified Sat, 11 Mar 2023 12:33:37 GMT )
Mar ११, २०२३ १८:०३ Asia/Kolkata
  • तुर्किए में अब तक कितने लोगों की भूकंप से हो चुकी है मौत?

तुर्किए के राष्ट्रपति ने कहा है कि तुर्किए में आए भीषण भूकंप से अब तक 47 हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

अनातोली समाचार एजेन्सी की रिपोर्ट के मुताबिक, तुर्किए के राष्ट्रपति रजब तैयब अर्दोग़ान ने अपने देश में आए विनाशकारी भूकंप में मरने वालों की संख्या के ताजा आंकड़ों की घोषणा करते हुए कहा कि 47 हज़ार से ज़्यादा लोग मारे गए और 1 लाख 15 हज़ार से अधिक लोग घायल हुए।

तुर्किए के राष्ट्रपति ने चुनाव कराने के फरमान पर हस्ताक्षर करते हुए कहा कि चुनाव नियत समय पर होंगे।

ज्ञात रहे कि तुर्किए में 14 मई को चुनाव होने जा रहे हैं। तुर्किए में राष्ट्रपति चुनाव की तारीख नज़दीक आते ही राष्ट्रपति अर्दोग़ान और उनकी पार्टी एक गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रही है और 6 फ़रवरी को आए भीषण भूकंप ने देश की आर्थिक स्थिति को और भी ख़राब कर दी है। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें 

टैग्स