सीरिया में सैनिकों को बढ़ाना चाहते हैं बाइडेनः वाइट हाउस
वाइट हाउस के प्रवक्ता ने बताया है कि राष्ट्रपति बाइडेन सीरिया में अमरीकी सैनिकों की संख्या में वृद्धि करने के इच्छुक हैं।
जाॅन केर्बी ने कहा कि सीरिया में दाइश से मुक़ाबले से संबन्धित जो हमारी नीति है उसमें कोई परिवर्तन नहीं हुआ है।
सीरिया में अमरीका के एक हज़ार से भी कम सैनिक मौजूद हैं जिनका दायित्व आतंकी गुट दाइश का मुक़ाबला करना है। हमने काफी हद तक उनका सफाया कर दिया है किंतु वहां पर दाइश का ख़तरा अब भी बना हुआ है। केर्बी के अनुसार सीरिया में अमरीकी सैनिकों को बनाए रखने के लिए राष्ट्रपति बाइडेन अब भी अडिग हैं।
उधर अमरीकी अघिकारियों ने दावा किया है कि गुरूवार को प्रतिरोक गुटों ने पूर्वोत्तरी सीरिया में अमरीकी छावनी पर ड्रोन से हमला किया था।इस हमले में एक अमरीकी कानट्रैक्टर मारा गया जबकि एक अन्य अमरीकी ठैकेदार तथा पांच सैनिक घायल हो गए। उसी दिन जो बाइडेन ने अमरीकी सैनिकों को जवाबी कार्यवाही करने का आदेश दिया था।
पिछले सप्ताह स्थानीय संचार माध्यमों ने पूर्वी सीरिया में अमरीकी सैनिकों तथा प्रतिरोकर्ता गुटों के बीच गोलीबारी की ख़बरें प्रकाशित की थीं। उनके अनुसार यह गोलीबारी दैरुज़्ज़ूर छावनी पर कुछ राकेटों के दाग़े जाने के बाद आरंभ हुई थी। इसी बीच सीरिया के विदेश मंत्रालय ने दैरुज़्ज़ूर प्रांत के कुछ क्षेत्रों में अमरीकी सैनिकों की कार्यवाही की निंदा करते हुए इस देश के अमरीकी सैनिकों की वापसी की मांग की थी।
जानकारों का कहना है कि हालिया कुछ महीनों के दौरान अमरीकी सैनिक, विद्रोही गुटों के समर्थन से सीरिया संकट को बढ़ाने के प्रयास में लगे हुए हैं।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए