सऊदी अरब को द्वीप देने के विरुद्ध मिस्र में भूख हड़ताल
May २३, २०१६ १७:१३ Asia/Kolkata
सऊदी अरब को मिस्री द्वीप हवाले किए जाने के विरोध में गिरफ़्तार किए गये 12 लोगों ने भूख हड़ताल आरंभ कर दी है।
प्रेस टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, जेल में बंद इन क़ैदियों में से एक की पत्नी ने कहा कि पिछले सप्ताह 10 लोगों ने जो भूख हड़ताल आरंभ की थी उनके साथ 11 अन्य लोगों ने भी भूख हड़ताल आरंभ की दी। इन बंदियों में से एक की बहन ने कहा कि इन में से तीन लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया क्योंकि इनकी तबियत बिगड़ गयी थी।
ज्ञात रहे कि कुछ दिन पहले सऊदी नरेश की क़ाहिरा यात्र के दौरान मिस्र ने इस देश के दो द्वीप तीरान और सनाफ़िर को सऊदी अरब के हवाले कर दिया था। मिस्री सरकार के इस फ़ैसले के विरुद्ध पूरे मिस्र में प्रदर्शन हुए और आपत्तियों का क्रम यथावत जारी है। (AK)